तुलसी की 4 दिशा, 4 उपाय, 4 महालाभ

तुलसी जहां भी रहती है उस जगह को पवित्र कर देती है और वहां positivity ले आती है इसलिए आज हम आपको तुलसी के बारे में सबसे खास और unique जानकारी देंगे। जीवन की किस परेशानी से निजात पाने के लिए हमें अपने घर, ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री में किस जगह तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और उसमें कैसे जल चढ़ाना चाहिए। तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाने से कौन सी परेशानी दूर होगी और तुलसी के पौधे के पास कौन सा उपाय करने से जीवन सुख-शांति के साथ बीतेगा। आइए जानते हैं…

1 नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है, बार-बार अनचाहा ट्रांसफर हो जाता है, आपका बॉस आपको पसंद नहीं करता है और इसकी वजह से आप तनाव में हैं तो घर की पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। सोमवार को तुलसी के 16 बीज सफेद कपड़े में बांधकर हमेशा अपने पास रखें।

2. कारोबार ठीक नहीं चल रहा है, विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं या आप अपने कारोबार की वजह से किसी कानूनी मामले में फंस गए हैं तो अपने कार्यक्षेत्र के दक्षिण-पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर हर शुक्रवार को उसमें जल और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर चढ़ाएं।

3. घर में वास्तुदोष के कारण तरक्की रुक गयी है, परिवार के सदस्यों की सेहत हमेशा खराब रहती है, परिवार का मान-सम्मान कम हो रहा है तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। उसमें हर रोज जल चढ़ाएं और सुबह-शाम तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं।

4. जिस लड़की की शादी में देरी हो रही है, रिश्ते बहुत आ रहे हैं लेकिन हमेशा ना ही सुनना पड़ता है, शादी की बात पक्की होकर रिश्ता टूट जाता है तो अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा रखकर हर रोज तुलसी गायत्री मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाना चाहिए।

Leave a Comment