
आज हर कोई शख्स किसी ना किसी परेशानी से घिरा हुआ है। किसी को नौकरी की टेंशन है, किसी को बिजनेस की टेंशन है। किसी को पैसे की टेंशन है तो किसी को परिवार से जुड़ी टेंशन है। लेकिन आपको ये नहीं पता कि आपकी इन सभी टेंशन का इलाज आपके घर में ही छिपा है। कैसे एक मामूली सी दिखने वाली तस्वीर आपकी तकदीर को बदल सकती है। कैसे एक तस्वीर आपकी जिंदगी की काया पलट कर सकती है। आइए आपको बताते हैं…

- आपके घर में अगर पैसा टिकता नहीं है, बचत के नाम पर बैलेंस जीरो है तो अपने घर की नार्थ-ईस्ट दिशा में बहते पानी की तस्वीर लगाएं लेकिन इसमें पहाड़ और ठहरा हुआ पानी नहीं होना चाहिए।

2. आपको अपना रुका हुआ पैसा चाहिए तो अपने घर की नॉर्थ दिशा की दीवार पर लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर लगाएं।

3. परिवार में हमेशा तनाव रहता है, किसी भी काम में आप ठीक से मन नहीं लगा पाते हैं तो अपने घर की नार्थ दिशा की दीवार पर हरियाली या चहकते हुए पक्षियों की तस्वीर लगाएं।

4. कारोबार और नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो नौकरीपेशा लोग अपने घर में ‘ऊँ’ प्रतीक वाली तस्वीर लगाएं और कारोबारी लोग अपने घर या ऑफिस में 7 घोड़ों की दौड़ती हुई तस्वीर लगाएं।

5. आपके घर में बार-बार कोई ना कोई बीमार पड़ता रहता है तो अपने घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर हनुमान जी की लाल रंग की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से मंगल का शुभ प्रभाव मिलेगा और सेहत अच्छी रहेगी।

6. पति-पत्नी के बीच अगर विवाद खत्म नहीं हो रहा है, वैवाहिक जीवन मुश्किलों में पड़ रहा है तो ऐेसे में अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए बेडरूम में नाचते हुए मोर की तस्वीर लगाएं या हंस के जोड़े वाली तस्वीर लगाएं।

7. घर में अगर नेगेटिविटी बढ़ती जा रही है, हर काम में अड़चन आ रही है तो ऐसे में अपने घर में लाफिंग बुद्धा की तस्वीर या प्रतिमा रखें। इसके अलावा कलरफुल फूलों की भी तस्वीर लगा सकते हैं।
[…] आज हर कोई शख्स किसी ना किसी परेशानी से घिरा हुआ है। किसी को नौकरी की टेंशन है, किसी को बिजनेस की टेंशन है। […]