घर के अंदर किस दिशा में रखें सोफा सेट

sds

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर मकान पूर्व या उत्तर मुख का है तो ड्राइंग रूम पूर्वोत्तर दिशा यानी ईशान कोण में होना चाहिए. वहीं अगर मकान पश्चिम मुख का है तो ड्राइंग रूम उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर मकान दक्षिण मुख का है तो दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में ड्राइंग रूम होना बेहतर है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) में लगाना चाहिए.

दरवाजा उत्तर में है तो दक्षिण, पश्चिम दिशा या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं. इसके अलावा अगर घर पूरब मुख का है तो दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगा सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर किसी अन्य दिशा में है तो सिर्फ उत्तर और ईशान कोण को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगा सकते हैं. इसके अलावा घर के मुखिया को हमेशा दरवाजे के सामने चेहरा कर बैठना चाहिए.

Leave a Comment