Home » एक पेड़’, जो हरेगा कष्ट, दिलाएगा 9 ग्रहों की कृपा !
एक पेड़’, जो हरेगा कष्ट, दिलाएगा 9 ग्रहों की कृपा !
ज्योतिष के अनुसार, ब्रह्मांड में 9 ग्रह ही हैं जो व्यक्ति के भाग्य चक्र को तय करते हैं। अगर किसी इंसान को इनकी कृपा मिल जाए तो उसका जीवन सुख और खुशियों से भर जाता है, लेकिन किसी पर इन ग्रहों की नजर टेढ़ी हो जाए तो उसकी लाइफ में मुसीबतों का पहाड़ भी टूट सकता है। जीवन में प्यार, पैसा, परिवार, नौकरी और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ हमारा लक फैक्टर भी अहम भूमिका निभाता है। ऐेसे में अगर आप भी पाना चाहते हैं तकदीर का साथ और 9 ग्रहों की कृपा तो कीजिए पीपल के पेड़ की पूजा और कुछ खास उपाय। ‘चमत्कारी पीपल’ से कैसे होगा आपके जीवन में चमत्कार, आइये जानते हैं…
1. पीपल कैसे दूर करेगा ग्रह दोष, जानिए ?
सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु ग्रह की कृपा एक साथ पाना चाहते हैं तो किसी भी शनिवार के दिन एक आसान सा उपाय करें।
शुद्ध पानी में थोड़ा सा गाय का दूध, चंदन और काले तिल मिलाकर शनिवार शाम को पीपल की जड़ में चढ़ाएं।
पीपल के पेड़ में कोई भी पीली मिठाई भोग के रूप में चढाएं।
पीपल के नीचे धूप और गाय के घी का दीपक जलाएं।
7 बार पीपल की परिक्रमा करें।
भगवान विष्णु का ध्यान करके अपनी परेशानियों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें
2. पीपल के 5 महाउपाय
पैसा कमाने के लिए शनिवार को पीपल के अपने आप गिरे हुए अखंडित पत्ते पर ‘श्री’ लिखकर जेब में रखें
जब पत्ता सूख जाए तो फिर से दोबारा ये उपाय करें और सूखे पत्ते को पीपल के पेड़ के नीचें रख आएं।
पीपल का पेड़ लगाने से महापुण्य की प्राप्ति होती है और पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है।
किसी धर्मस्थान में पीपल का पेड़ लगाना सबसे शुभ माना जाता है।
पीपल के 11 पत्तों पर चंदन से श्रीराम लिखें और माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें।
सोमवार से शनिवार तक हर रोज शाम को पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें।
Leave a Comment