.इन अक्षर के नाम की लड़कियां होती हैं सौभाग्यशाली,

sds

नाम ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के भविष्य के साथ-साथ उसकी पर्सनालिटी के बारे में जानना हो तो उसके राशि, जन्म तिथि या फिर उसके नाम से पता लगाया जा सकता है. नाम ज्योतिष में सामने वाले के बारे में उसके नाम के आधार पर उसके गुण और दोष दोनों के बारे में ही बताता है.

आज हम कुछ ऐसी लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने मां-बाप के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती है. इसके साथ ही उनके स्वभाव से लेकर उनकी पर्सनालिटी के बारे में भी जानेंगे. तो आइए जानें

ए नाम की लड़कियां

नाम ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ए नाम की लड़कियां काफी मेहनती होती हैं. इस नाम की लड़कियां अपने घरवालों के लिए काफी भाग्यशाली होती हैं. इस अक्षर के नाम की लड़कियां किसी भी लक्ष्य को हासिल कर लेती हैं. दरअसल यह काफी मेहनती होती हैं, जो उन्हें लक्ष्य तक पहुंचा ही देता है.

डी नाम की लड़कियां

नाम ज्योतिष शास्त्र में डी नाम की लड़कियां को काफी सौभाग्यशाली माना गया है. दरअसल यह जन्म से ही अपने परिजनों के लिए सौभाग्य लेकर पैदा होती हैं. डी नाम की लड़कियां अपने दम पर लाइफ में खूब नेम फेम पाती हैं.

पी नाम की लड़कियां

पी अक्षर की लड़कियां अपने माता पिता के लिए काफी सौभाग्यशाली होती हैं. यह जन्म से ही अपने माता पिता की किस्मत को पूरी तरह से बदल देती हैं. ऐसी लड़कियां अपनी मेहनत से अपने मां पिता का नाम रोशन करती हैं. जिस वजह से माता पिता को ऐसी बेटियों पर नाज़ होता है.

वी नाम की लड़कियां

इन अक्षर की लड़कियां जन्म से ही भाग्यशाली होती हैं. इस अक्षर की लड़कियां अपने पिता के लिए काफी लकी होती हैं. जन्म से ही यह अपने पिता के किस्मत के सारे द्वार खोल देती हैं.

वास्तु शास्त्र में क्या बताया है

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रात को जूठे बर्तन छोड़ने से कई ग्रह नाराज हो सकते हैं. आपके घर को समस्याएं घेर सकती हैं. घर में सुख-समृद्धि का अकाल पड़ जाएगा. आप परेशानियों से इतने घिर जाएंगे कि मानसिक तनाव होने लगेगा.

विज्ञान के क्या तर्क हैं

विज्ञान भी मानता है कि रात के जूठे बर्तन सुबह तक गंदे नहीं रहने चाहिए. साइंस कहता है कि जूठे बर्तनों से बैक्टीरिया फैलता है, जो घर के हर सदस्य को बीमार कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि खाना खाते ही बर्तन धो दें.

Leave a Comment