वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनसे यह पता चलता है कि हमारे जीवन में आर्थिक परेशानियां आने वाली हैं। ये संकेत बताते हैं कि आपसे मां लक्ष्मी रुष्ट हो चुकी हैं। आपको निकट भविष्य में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ये संकेत कौन-कौन से हैं-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर का नल टपकने लगे तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता है। घर में किसी कारण से नल टपकने लगे तो यह संकेत करता है कि उस घर से मां लक्ष्मी रुष्ट हो चुकी है। नल का टपकना बेवजह के खर्चों की तरफ इशारा करता है। यदि शीघ्र नल को ठीक नहीं कराया गया तो यह आगे चलकर बड़े आर्थिक संकट को जन्म दे सकता है।
मान्यता है कि अगर किसी के घर की छत पर कौआ दक्षिण मुखी होकर बैठे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि उस घर पर धन हानि हो सकती है। यदि ऐसा आपको दिखे तो आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए।
मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के दायें अंग पर छिपकली गिर जाए तो यह बेहद अशुभ माना जाता है। छिपकली का शरीर के इस हिस्से में गिरना एक बड़े आर्थिक नुकसान की ओर इशारा करता है। इस अवधि में आपको सोच समझकर आर्थिक फैसले लेने चाहिए।
यदि घर पर छोटे बच्चे अचानक से किसी पेन या पेंसिल से लकीरें खींचने लगे हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत रोकना चाहिए। मान्यता है कि बच्चे का ऐसा करना आर्थिक नुकसान और बढ़ते कर्ज का संकेत है।
